Jabalpur News: STF की बड़ी कार्रवाई, 85 किलो गांजा बरामद, सरगना समेत चार गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। एसटीएफ जबलपुर ने एक बार फिर मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 85 किलो गांजा जब्त किया है। इस सनसनीखेज खुलासे में गिरोह के सरगना समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई भालूझाड़ क्षेत्र की एक सुनसान बस्ती में की गई, जहां आरोपी गांजे की बड़ी खेप के सौदे की तैयारी में थे।
 
एसटीएफ को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध लोग सीनियर सेकेंडरी स्कूल, भालूझाड़ के पास भारी मात्रा में मादक पदार्थ छिपाकर सौदे की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही एसटीएफ इकाई जबलपुर की टीम सक्रिय हुई और इलाके में घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया।

85 किलो गांजा बरामद, आरोपी गिरफ्तार कड़ी घेराबंदी और तलाशी के दौरान पुलिस ने चार आरोपियों को दबोच लिया और उनके पास से कुल 85 किलोग्राम गांजा बरामद किया। बरामद मादक पदार्थ की कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है। पकड़े गए आरोपियों में गिरोह का मुख्य सरगना भी शामिल है, जो लंबे समय से अवैध मादक पदार्थ तस्करी के नेटवर्क को संचालित कर रहा था।

Post a Comment

Previous Post Next Post