दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नगर निगम की बजट बैठक की शुरुआत होते ही महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नु ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। महापौर ने कांग्रेस पार्षद मनीष पटेल द्वारा सदन में कहे गए शब्दों पर आपत्ति जताई और शब्दों की मर्यादा बनाए रखने की नसीहत दी।
महापौर ने कहा, "कौन किस पार्टी में क्यों गया, इस पर सदन में हल्ला मचाकर सदन की मर्यादा को खंडित न करें। सदन के अंदर महापौर सबका होता है। विरोध सदन के बाहर करें और विरोध मेरा हुआ भी है, मेरे पुतले जलाए गए हैं। लेकिन अगर सदन में मर्यादा भंग होगी तो फिर वे लोग सोचें जो बोल रहे हैं कि जिनके अपने घर शीशे के होते हैं, वे दूसरों के घरों में पत्थर नहीं फेंका करते।"महापौर ने स्पष्ट किया कि सदन आंदोलन करने की जगह नहीं है।
इसके बाद, बजट पर चर्चा के दौरान पार्षद शफीक हीरा ने वाटर हार्वेस्टिंग को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि पहले भी करोड़ों रुपए खर्च कर सरकारी भवनों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाए गए थे।पार्षद हीरा ने कुछ सरकारी इमारतों में लगे वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की फोटो दिखाते हुए कहा, "इनकी हालत देख लीजिए, करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद ये पूरी तरह बंद पड़े हैं। इसलिए नई प्रणाली लगाने के बजाय, इन्हें ही सही करवाया जाए ताकि नगर निगम का पैसा बचे।" इंटरनेशनल स्टेडियम बनाने के साथ-साथ बजट में वार्डों में जहां नगर निगम की जगह पड़ी है, वहां बच्चों के लिए भी स्टेडियम बनाया जाए।
आज फिर सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित
बजट पर सफीक हीरा की चर्चा के बाद पार्षद अनुपम जैन ने मध्य प्रदेश में सबसे उंचे तिरंगे झंडे को लेकर अपनी बात रख रहे थे। इस बीच भारत माता का जिक्र होने पर पार्षद अयोध्या तिवारी ने सिविक सेंटर में बन रहे भारत माता के मंदिर को लेकर सदन में अपनी बात रखी। इस समय फिर हंगामा चालू हो गया, इसके बाद दोनों तरफ से नारेबाजी शुरू हो गई और हल्ला के चलते अध्यक्ष रिंकू विज सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी।