दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। खमरिया थाना अंतर्गत ग्राम रिठोरी में रहने वाली ललिता राजपूत एवं त्रिवेणी कोल ने खमरिया थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है कि उनके गांव में कुछ अज्ञात चोरों के द्वारा कई घरों में चोरी की गई है। ललिता राजपूत ने बताया कि उनके घर से साइकिल चोरी चली गई है,उनके घर के आसपास रहने वालों के यहां से भी किसी के यहां से बिजली की केवल लाइन तो किसी के यहां से से पानी की पाइपलाइन चोरी कर ली गई है। जिसकी शिकायत पीड़ित पक्ष ने खमरिया थाने में शिकायत करते हुए मांग किया है,कि जल्द से जल्द चोरों को पकड़ा जाए।