Jabalpur News: शहर में फोर व्हीलर गाड़ियों में फर्राटे भर रहे नाबालिग

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर की गलियों में टू व्हीलर चलाना तो आम बात है, लेकिन अब नाबालिग लड़के-लड़कियां फोर व्हीलर गाड़ियों में फर्राटे भरते नजर आ रहे हैं। यह नाबालिग वाहन चालकों को रोकने वाला कोई नहीं है। कई बार ये लोग भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी तेजी से गाड़ी चलाते हैं, जिससे लोग डर जाते हैं और कई बार ये छोटी-मोटी टक्कर मारकर भाग जाते हैं।

लग्जरी गाड़ी इनके रसूख का परिचय देती है

यह भी देखने में आ रहा है कि ये नाबालिग महंगी और लग्जरी गाड़ियों में घूमते हैं, जिसके कारण पुलिस भी इन्हें देखकर अनदेखा कर देती है। महंगी और लग्जरी गाड़ियों में चलने के कारण इनके रसूख का पता चलता है। कई बार अगर छोटी-मोटी टक्कर लगती है और लोग आपत्ति करते हैं तो ये तुरंत फोन लगाकर अपने रसूख का परिचय दे देते हैं।

पुलिस की अनदेखी

बाहर की गाड़ी देखते ही उसको रोककर पूरे कागजात से लेकर वाहन चालक की जांच करने वाली पुलिस इन लग्जरी वाहनों में झांकने की भी हिम्मत नहीं करती है। कुछ लोगों का तो यह भी कहना है कि ऐसा लगता है पुलिस प्रशासन किसी पुणे जैसी घटना का इंतजार कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post