दैनिक सांध्य बन्धु चंडीगढ़। हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों का चयन करने में कोई जल्दबाजी नहीं दिखाने का फैसला किया है। पार्टी के प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा कि अभी तक 45% काम पूरा हो चुका है, और 2 सितंबर को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में आगे की प्रक्रिया होगी।
कांग्रेस की उम्मीदवार सूची वायरल, पार्टी ने बताई फेक
चुनाव के बीच कांग्रेस की एक कथित सूची वायरल हो गई जिसमें 16 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इस सूची में रणदीप सुरजेवाला को कैथल सीट से उम्मीदवार बताया गया है। हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के मीडिया कोऑर्डिनेटर ने इस सूची को फेक करार दिया है और कहा कि पार्टी ने अभी तक कोई सूची जारी नहीं की है।
JJP के बागी विधायक को टिकट देने से कांग्रेस का इनकार
जननायक जनता पार्टी (JJP) के बागी विधायक देवेंद्र बबली, जो कांग्रेस के टिकट के लिए दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं, को टिकट देने से कांग्रेस ने इनकार कर दिया है। प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा कि बबली कांग्रेस के सदस्य नहीं हैं, इसलिए उन्हें टिकट नहीं दिया जा सकता।
कांग्रेस के टिकट बंटवारे के 5 मुख्य फॉर्मूले
1. सांसदों को टिकट नहीं: चुनाव में सांसदों को टिकट नहीं दी जाएगी, जिससे सैलजा और सुरजेवाला को झटका लगा है।
2. चुनाव हारे, दागी नेताओं को टिकट नहीं: 2 या उससे अधिक बार चुनाव हारने वाले और दागी नेताओं को टिकट नहीं दी जाएगी।
3. पार्टी छोड़कर वापस लौटे नेताओं का नाम खारिज: कांग्रेस में हाल ही में लौटे नेताओं को टिकट नहीं दी जाएगी।
4. बिना चुनाव लड़े भी CM फेस संभव: चुनाव न लड़ने वाला नेता भी सीएम फेस हो सकता है।
5. विधायकों के टिकट कटने जरूरी नहीं: मौजूदा विधायकों के टिकट काटना अनिवार्य नहीं होगा, केवल एंटी-इनकम्बेंसी और आपराधिक रिकॉर्ड वाले विधायकों पर विचार होगा।
कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि वह विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती हैं, लेकिन इस पर अंतिम फैसला हाईकमान करेगा। उन्होंने दलित मुख्यमंत्री की संभावना को भी उठाया था, यदि कांग्रेस की सरकार बनती है।