MP News: सूदखोरों की ज्यादती, 20 हजार उधार की रकम चुकाने के बाद भी युवक की हत्या

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। जीवाजीगंज इलाके में सूदखोरों की बर्बरता का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक युवक, दीपक सविता, जिसे 10 दिन पहले सूदखोरों ने बेरहमी से पीटा था, ने शनिवार को दिल्ली के अस्पताल में दम तोड़ दिया। दीपक ने 20 हजार रुपये उधार लिए थे और 60 हजार रुपये चुका चुका था, इसके बावजूद सूदखोर उससे और पैसे की मांग कर रहे थे।

मारपीट की घटना का CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना 21 अगस्त की है जब आरोपी ऋषभ तोमर और पियूष लोधी ने दीपक को जीवाजीगंज कार्तिकेय मंदिर के पास बुलाकर पैसों की मांग की। पैसे न होने पर ऋषभ ने पियूष के साथ मिलकर दीपक के साथ सरेआम मारपीट की। इस दौरान उन्होंने हवाई फायर भी किया।

घटना के बाद दीपक को गंभीर हालत में जयारोग्य अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे दिल्ली रेफर किया गया। 10 दिन तक चले इलाज के बाद शनिवार सुबह दीपक ने दिल्ली में दम तोड़ दिया। दीपक के परिजन शनिवार शाम 7:45 बजे उसका शव लेकर ग्वालियर पहुंचे। 

घटना के बाद पुलिस ने आरोपी ऋषभ तोमर और पियूष लोधी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया था। लेकिन दीपक की मौत के बाद पुलिस ने मामले को हत्या में तब्दील करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। 

दीपक के परिजनों का कहना है कि उन्होंने हमलावरों से 20 हजार रुपये 20 प्रतिशत ब्याज पर उधार लिए थे, जिसके बदले वह 60 हजार रुपये चुका चुके थे। इसके बावजूद आरोपी और पैसे की मांग कर रहे थे। दीपक अपने परिवार में अकेला कमाने वाला था और उसकी मौत से पूरा परिवार बेसहारा हो गया है। 

इस मामले में एएसपी निरंजन शर्मा ने कहा कि मृतक दीपक सविता पर दो युवकों ने 20 हजार रुपये के उधार के लिए हमला किया था, जिसका CCTV फुटेज भी वायरल हुआ था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अब हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post