दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। एक आर्मी जवान की पत्नी ने शुक्रवार रात सुसाइड कर लिया। महिला, कविता तोमर (27), ने अपने पति बालकृष्ण जादौन से पोहा खाने की इच्छा जताई थी, लेकिन पति ने उसे रोस्टेट ड्राई फ्रूट्स दे दिए। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और बाद में कविता ने फांसी लगा ली।
आर्मी में जवान बालकृष्ण जादौन मुरार आर्मी कैंट में तैनात हैं और अपने परिवार के साथ फाफा कॉलोनी, मुरार छावनी में रहते थे।
एएसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बालकृष्ण और कविता का विवाह एक साल पहले हुआ था। शुक्रवार रात लगभग 1:30 बजे कविता ने अपने पति से पोहा खाने की इच्छा जताई थी, जिसके बाद बालकृष्ण ने ड्राई फ्रूट्स रोस्ट कर उसे दे दिए।
ड्राई फ्रूट्स देखकर कविता नाराज हो गई और गुस्से में दूसरे कमरे में चली गई। काफी देर तक वह वापस नहीं आई, तो बालकृष्ण ने जाकर देखा कि कविता ने साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली थी।
कविता के पति ने पुलिस को बताया कि कविता को पोहा बेहद पसंद था और वह अक्सर पोहे का नाश्ता करती थी। शुक्रवार रात भी उसे पोहा खाना था, लेकिन देर रात होने के कारण बालकृष्ण ने ड्राई फ्रूट्स देकर सुबह पोहा खाने की बात कही थी।
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।