Jabalpur News: मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना और स्माईल ट्रेन योजना से दो बच्चों की सफल सर्जरी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के अंतर्गत जबलपुर के मदनमहल निवासी नरेंद्र कुमार पटेल के तीन वर्षीय पुत्र कुशाग्र का सफल हृदय ऑपरेशन किया गया। जन्म से ही हृदय रोग से पीड़ित कुशाग्र का ऑपरेशन नारायणा हृदयालय, मुंबई में 5 अगस्त को किया गया। इस योजना के माध्यम से मिली मदद से कुशाग्र अब पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट आया है।

इसी तरह, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की स्माईल ट्रेन योजना के तहत, कटे-फटे तालू से ग्रसित सिद्धबाबा वार्ड निवासी विजय कोरी की चार माह की बेटी माही कोरी की सर्जरी 30 अगस्त को घमापुर स्थित दुबे सर्जिकल में सफलतापूर्वक की गई।

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला प्रबंधक सुभाष शुक्ला ने बताया कि इन बीमारियों की पहचान राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान की गई थी। उन्होंने बताया कि सफल सर्जरी के बाद दोनों बच्चों के परिवारजनों में खुशी की लहर है। सरकार की मदद से दोनों परिवारों को किसी भी प्रकार का वित्तीय भार नहीं उठाना पड़ा।

Post a Comment

Previous Post Next Post