दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। दमोह नाका स्थित मेट्रो अस्पताल में शुक्रवार की रात एक मरीज ने खुदकुशी की कोशिश की, जिससे अस्पताल में हड़कंप मच गया। आईसीयू वार्ड में भर्ती दिलीप सिंह नामक मरीज, जो कटनी जिले के कैमोर का निवासी है, ने बिल्डिंग की खिड़की से कूदकर जान देने की कोशिश की। सौभाग्य से, दो सुरक्षागार्ड सुधीर और शरीफ, जो ड्यूटी पर तैनात थे, ने तुरंत ही दिलीप को देख लिया और उसे नीचे गिरने से पहले पकड़ लिया।
दिलीप सिंह (30) का 19 अगस्त को एक्सीडेंट हुआ था, जिसके बाद उसे कटनी जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। हालत नाजुक होने पर, 20 अगस्त को उसे मेट्रो अस्पताल, जबलपुर में स्थानांतरित किया गया। दो सर्जरी के बाद उसकी हालत में सुधार हो रहा था, लेकिन मानसिक स्थिति ठीक न होने के कारण 31 अगस्त की तड़के सुबह दिलीप ने आईसीयू वार्ड से बाहर निकलकर खिड़की से कूदने की कोशिश की।
सुरक्षा गार्डों ने समय पर पहुंचकर दिलीप को बचा लिया और फिर सीढ़ी लगाकर उसे सुरक्षित नीचे उतारा। फिलहाल, दिलीप को फिर से आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि दुर्घटना के बाद से उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। दिलीप के माता-पिता नहीं हैं, और उसके दोस्त ही उसकी देखरेख कर रहे हैं। दिलीप के मित्र शरीफ खान के अनुसार, एक्सीडेंट के बाद से उसकी मनोदशा बिगड़ रही थी और वह अजीब बातें कर रहा था। फिलहाल, दिलीप की हालत स्थिर है।
Jabalpur News: अस्पताल की छत से कूदने की कोशिश करता मरीज, सुरक्षा गार्डों ने बचाई जान ; देखे वीडियो https://t.co/srrvybm5Ui pic.twitter.com/XqVFwnWOs5
— DAINIK SANDHYA BANDHU (@sandhyabandhu) August 31, 2024