हरियाणा चुनाव 2024: कांग्रेस ने जारी की 31 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, विनेश फोगाट को मिला टिकट

दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। हरियाणा कांग्रेस ने शुक्रवार देर रात 31 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। पार्टी ने अपने 28 मौजूदा विधायकों पर फिर से भरोसा जताते हुए उन्हें उम्मीदवार बनाया है। इसके साथ ही कांग्रेस में हाल ही में शामिल हुईं पूर्व रेसलर विनेश फोगाट को जुलाना से टिकट दिया गया है। जेल में बंद सोनीपत के विधायक सुरेंद्र पंवार को भी उम्मीदवार बनाया गया है।

भाजपा की ओर से इससे पहले 67 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई थी। हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान होगा और इसके नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post