Jabalpur News: NSUI ने छात्रों की समस्याओं को लेकर उच्च शिक्षा विभाग को सौंपा ज्ञापन

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) ने छात्रहित में तैयार किए गए मांग पत्र को लेकर उच्च शिक्षा विभाग के अतरिक्त संचालक को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन संगठन के पूर्व जिला अध्यक्ष सागर शुक्ला के नेतृत्व में दिया गया, जिसमें छात्रों की विभिन्न समस्याओं और उनके समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की गई है।

ज्ञापन में मुख्य रूप से शिक्षा प्रणाली में व्याप्त पेपर लीक की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। संगठन ने दोषियों के लिए 20 वर्षों तक की सजा और 10 करोड़ रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान मांगा है। इसके अलावा, छात्रों को समय पर छात्रवृत्ति दिलाने के लिए इसे लोक सेवा गारंटी के तहत लाने और अधिकारियों की जिम्मेदारी सुनिश्चित करने की मांग की गई है। संगठन ने 3 लाख रुपये से कम आय वाले सभी छात्रों को छात्रवृत्ति देने तथा छात्रवृत्ति पोर्टल को अधिक सुगम बनाने पर जोर दिया है।

NSUI ने छात्रावासों की संख्या बढ़ाने और नए पाठ्यक्रम शुरू करने की मांग की है। इसके अलावा, 2024-25 सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया में सुधार की आवश्यकता जताते हुए CLC चतुर्थ राउंड की प्रवेश तिथि 15 सितंबर तक बढ़ाने की मांग की है। संगठन ने 2017 से लंबित छात्र संघ चुनावों के शीघ्र आयोजन की भी मांग की है, जिससे छात्र अपनी समस्याओं को लोकतांत्रिक मंच पर उठा सकें।

इस अवसर पर ज्ञापन सौंपने वालों में सागर शुक्ला, अदनान अंसारी, प्रतीक गौतम, सक्षम यादव, एजाज अंसारी, अंकित शुक्ला, सैफ मंसूरी सहित कई अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post