प्रदर्शन के दौरान पार्षद संतोष दुबे पंडा ने आरोप लगाया कि नगर निगम द्वारा अतिक्रमण को अनदेखा किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र की सड़कों, फुटपाथों और गलियों में अव्यवस्थित रूप से वाहनों की पार्किंग हो रही है। इससे जनता, खासकर बच्चों और महिलाओं को प्रतिदिन समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
इसके अलावा, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था पर भी असंतोष व्यक्त किया गया। कांग्रेस नेता अमरीश मिश्रा और हर्षित यादव ने कहा कि सफाई गाड़ियों के समय पर न पहुंचने और कचरे के ढेर न उठाए जाने से सफाई व्यवस्था चरमरा गई है।
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा, नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा, उपनेता प्रतिपक्ष शगुफ्ता उस्मानी गुड्डू नबी, सचेतक अयोध्या तिवारी, अदिति अतुल बाजपेयी, सतेन्द्र चैबे गुड्डा,अरविन्द मिश्रा,मुकिमा याकूब अंसारी अख्तर अंसारी, गुलाम हुसैन, राकेश पांडे, प्रमोद पटेल, रीतेश अग्रवाल, पंकज पाण्डे, अभिषेक यादव, सतीश तिवारी, रवि सोनकर, रविन्द्र गौतम, पंकज पटेल, मदन लारिया, मनोज नामदेव, ताहिर अली, चंदन श्रीवास्तव, विशाल अहिरवार, रोहित दुबे, यश बड़कुल, विनोद पटेल, आदि कांग्रेस सजन उपस्थित रहे।