MP News: माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय में नवयुग उत्सव समिति द्वारा गुरु उत्सव कार्यक्रम का आयोजन

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। शिक्षक दिवस के अवसर पर माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल में नवयुग उत्सव समिति ने "गुरु उत्सव" कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद सभागार में संपन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार अनुराग द्वारी, टीवी रिपोर्टर वासु चौरे और वरिष्ठ पत्रकार अरुण श्रीवास्तव ने शिरकत की। 

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. डॉ. अविनाश बाजपेई सहित कई विभागों के विभागाध्यक्ष और शिक्षक उपस्थित रहे। नवयुग उत्सव समिति के विद्यार्थियों ने मुख्य अतिथियों को शॉल और पुस्तक भेंट कर आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक नृत्य, गायन, और कविताओं का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए गुरुओं के योगदान पर प्रकाश डाला। 

कार्यक्रम के आयोजकों में तनय शर्मा, अमन पठान, प्रत्यक्ष कनोजिया, रोहित, विकी, नरेंद्र, प्रतीत, हनुशिष, केशव, प्रिंस, और ओम सहित कई छात्र सक्रिय रूप से शामिल रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post