दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस 20 सितंबर को प्रदेशभर में किसान न्याय यात्रा निकालेगी। ट्रैक्टर रैली निकालकर सोयाबीन, गेहूं, और धान के दाम बढ़ाने की मांग की जाएगी। इसके साथ ही बिजली बिल वसूली के विरोध में कलेक्टर कार्यालयों का घेराव किया जाएगा। यह घोषणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की।
पटवारी ने शिवराज सिंह चौहान पर किसानों से झूठे वादे करने का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, जो अब झूठ साबित हो गया है।