Jabalpur News: स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत 30 दिवसीय “सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण” प्रारंभ

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के तहत, प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय महाकोशल महाविद्यालय, जबलपुर में 30 दिवसीय “सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण” का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन करते हुए डॉ. श्रीमती संतोष जाटव, अतिरिक्त संचालक, जबलपुर संभाग, ने कहा कि कौशल विकास प्रशिक्षण विद्यार्थियों के करियर को दिशा प्रदान करने में सहायक सिद्ध होता है।  

प्रो. अरुण शुक्ल, संभागीय नोडल अधिकारी, ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग एवं एसजीबीएस उन्नति फाउंडेशन के बीच संपन्न हुए एमओयू के अंतर्गत यह प्रशिक्षण स्नातक तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए प्रारंभ किया गया है। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों के कौशल विकास में योगदान देना है।  

प्रशिक्षक श्वेता गुप्ता ने विद्यार्थियों को सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण के अंतर्गत इंटरव्यू की तैयारी, समय प्रबंधन, इंग्लिश कम्यूनिकेशन, संप्रेषण कौशल, औपचारिक पहनावा, समूह चर्चा, मॉक साक्षात्कार, भाषा कौशल, और लाइफ स्किल के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।  

इस अवसर पर डॉ. मनोज श्रीवास्तव, डॉ. महेन्द्र कुमार कुशवाहा, श्री मनीष रघुवंशी और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post