दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कुख्यात सटोरिये मट्टू केसरवानी के सट्टे के अड्डे पर क्राइम ब्रांच और लार्डगंज पुलिस ने दबिश दी। इस कार्रवाई में मट्टू केसरवानी सहित दो सटोरियों को गिरफ्तार किया गया, और उनके पास से 2,580 रुपये नगद एवं सट्टा पट्टी जप्त की गई।
पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के निर्देश पर सट्टा खिलाने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के आदेश दिए गए थे। इस दिशा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोनाक्षी सक्सेना और अन्य अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई।
21 सितंबर 2024 को क्राइम ब्रांच को विश्वसनीय सूचना मिली थी कि मट्टू केसरवानी अपने साथियों के साथ सट्टा लिख रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने नरियल वाली गली, निवाड़गंज में दबिश दी।
पुलिस ने मट्टू केसरवानी (71 वर्ष) के अलावा अभिनव शर्मा (21 वर्ष) और ध्रुव साहू (19 वर्ष) को गिरफ्तार किया। तीनों सटोरियों के कब्जे से 2,580 रुपये एवं सट्टा पट्टी जप्त की गई। उनके खिलाफ सट्टा एक्ट की धारा 4 क के तहत कार्रवाई की गई है।
मट्टू केसरवानी पर कुल 38 अपराध पहले से दर्ज हैं, जिसमें सट्टा, जुआ, और मारपीट शामिल हैं।