आनंद के परिजनों का आरोप है कि शादी के चार सालों में उनकी पत्नी आरती के साथ लगातार विवाद होते रहे। आनंद का भाई कहता है कि उनकी ढाई साल की एक बच्ची है, जिसे आरती हमेशा अपने पास रखती थी और आनंद को अपनी बेटी को गोद में लेने से मना कर देती थी।
शनिवार की रात आनंद अपने कमरे में गया और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। जब देर रात तक कोई गतिविधि नहीं दिखी, तो परिवार ने आवाज लगाई। पड़ोसियों ने पीछे की खिड़की से देखा, तो आनंद का शव पंखे से लटका हुआ था।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा। आनंद के पास चार पेज का सुसाइड नोट मिला, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।
गोरखपुर थाना प्रभारी प्रसन्न शर्मा ने बताया कि परिवारिक विवाद के चलते आनंद ने आत्महत्या की है। मृतक की पत्नी आरती और उनके परिवार वालों ने भी आरोप लगाए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतक की मां और छोटे भाई के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।