Jabalpur Update News: मजदूरों से भरे ऑटो पर हाईवा पलटने से 4 साल के बच्चे समेत 7 की मौत, 5 घायल ; आक्रोशित लोगों ने हाईवे पर लगाया जाम

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर से  70 किलोमीटर दूर चरगवां में एक भीषण हादसा हुआ, जहां मजदूरों से भरे ऑटो पर माइनिंग में लगे एक हाईवा के पलटने से 7 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 4 साल का एक बच्चा भी शामिल है। दुर्घटना बुधवार शाम 4:30 बजे हुई, जिसमें 5 अन्य लोग घायल हुए हैं। घायलों को सिहोरा के अस्पताल लाया गया, जहां से तीन की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सिहोरा-कटनी स्टेट हाईवे पर चरगवां रोड पर जाम लगा दिया। मौके पर मंझगवां थाना प्रभारी समेत सिहोरा और खितौला पुलिस की टीम मौजूद है, और सिहोरा एसडीओपी पारुल शर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचीं। पुलिस ने हाईवा के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।

मजदूर सोयाबीन की कटाई कर लौट रहे थे

ऑटो में कुल 13 लोग सवार थे, जिनमें से 7 की मौत हो गई। मृतक मजदूर प्रतापपुर और नुंजी खमरिया गांव के निवासी थे। वे सोयाबीन की कटाई कर अपने गांव लौट रहे थे, जब हाईवा वाहन उनके ऑटो पर पलट गया।

हादसे में मृतकों के नाम:

1. उषा बाई (35), प्रतापपुर  

2. रानुबाई कोल (19), प्रतापपुर  

3. करण कोल (20), प्रतापपुर  

4. भूरा कोल (4), नुंजी खमरिया  

5. शिवा कोल (17), नुंजी खमरिया  

6. कल्लू बाई (40), नुंजी खमरिया  

7. शोभाराम (45)  

घायल:

1. कन्हैया  

2. राधिका  

3. मंजोबाई  

4. राधा  

5. एक अन्य व्यक्ति  

स्थानीय लोगों का आक्रोश

घटना से गुस्साए लोगों का कहना है कि रोड से भारी वाहन तेज गति से गुजरते हैं, जिसके कारण हादसों का सिलसिला बना रहता है। इस तरह के हादसे रोकने के लिए उन्होंने प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post