Jabalpur News: कार के ऊपर गिरा विशाल पेड़, समय रहते पेड़ के नीचे से हटे लोग

कार के ऊपर गिरा विशाल पेड़, समय रहते पेड़ के नीचे से हटे लोग
दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। आज दोपहर एक बड़ा हादसा उस समय टल गया जब तेज बारिश और हवा के चलते इनकम टैक्स चौराहे पर एक विशाल पेड़ सड़क पर गिर गया। इस हादसे में दो कारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं, लेकिन वहां खड़े लोग समय रहते हट गए, जिससे उनकी जान बच गई। 

यह हादसा दोपहर करीब पौने दो बजे हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पेड़ गिरने के पहले जोरदार आवाज आई, जिससे लोगों को लगा कि जैसे बादल फट गया हो। इसके तुरंत बाद बिजली के खंभे और कारों पर पेड़ गिर गया, जिससे इलाके की बिजली भी चली गई। 

रोशन केवट नामक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हादसे से पहले बारिश रुक गई थी, और बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े लोग वहां से हट चुके थे। यह एक संयोग ही था कि लोग अपनी गाड़ियों को लेकर वहां से निकल गए, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

पेड़ गिरने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग और नगर निगम को सूचना दी। हालांकि, घटना के करीब आधे घंटे बाद टीम मौके पर पहुंची और पेड़ को सड़क से हटाने की प्रक्रिया शुरू की। इस दौरान पेड़ के गिरने से बिजली के तारों में स्पार्किंग हो रही थी, जिससे लोगों में आग लगने का भी डर था। 

स्थानीय लोगों का कहना है कि पेड़ काफी पुराना था और उसकी जड़ों के आसपास किए गए सीमेंटीकरण के कारण वह कमजोर हो गया था। तेज बारिश और हवा के कारण यह हादसा हुआ। फिलहाल, नगर निगम की टीम पेड़ को हटाने का काम कर रही है और रास्ता खोल दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post