Jabalpur News: मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, 48 घंटे में भारी बारिश के आसार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बंगाल की खाड़ी से लेकर झारखंड और छत्तीसगढ़ तक बने निम्न दबाव के क्षेत्र के प्रभाव से मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। मौसम विभाग ने जबलपुर, मंडला, डिंडौरी, बालाघाट, रीवा, सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर, शहडोल और उमरिया जिलों में अगले 24 से 48 घंटे में भारी से अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

क्षेत्रीय मौसम कार्यालय के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने अति कम दबाव का क्षेत्र अब रांची, झारखंड की ओर बढ़ गया है। इसके आगे बढ़ने से आगामी 24 घंटे में यह तीव्र निम्न दबाव के क्षेत्र में बदल सकता है, जिससे झारखंड और उत्तरी छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना है। साथ ही, चक्रवाती परिसंचरण भी सक्रिय है, जो क्षेत्रीय मौसम प्रणालियों को प्रभावित कर रहा है।

अब तक मानसून सीजन में कुल 1338.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है, जो औसत 1300 मिमी से अधिक है। गत वर्ष भी इसी समय तक बारिश का आंकड़ा 1357.1 मिमी था, और मौजूदा बारिश गतिविधियों के चलते इस साल यह आंकड़ा भी पार हो सकता है।

बारिश के दौर से तापमान में गिरावट आने की संभावना है। आने वाले दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी आ सकती है, जिससे ठंडक का एहसास बढ़ सकता है। वर्तमान में अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस है।

Post a Comment

Previous Post Next Post