Jabalpur News: बेलखेड़ा क्षेत्र में उर्वरक वितरण में अनियमितता पर कार्रवाई, दो विक्रेताओं को नोटिस जारी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बेलखेड़ा क्षेत्र में कृषि विभाग ने उर्वरक वितरण में अनियमितता पाए जाने पर दो विक्रेताओं को नोटिस जारी किया है। यह कार्रवाई उप संचालक कृषि, डॉ. एस के निगम के नेतृत्व में की गई, जब विभाग को ट्रक से यूरिया और डीएपी उतरने की सूचना मिली।

उप संचालक कृषि, डॉ. एस के निगम को अज्ञात सूत्रों से विकासखंड शहपुरा के बेलखेड़ा क्षेत्र में डीएपी और यूरिया उतरने की सूचना मिली थी। इसके बाद उन्होंने अपनी टीम के साथ क्षेत्र का भ्रमण किया। टीम में अनुविभागीय कृषि अधिकारी पाटन, डॉ. इंदिरा त्रिपाठी, सहायक संचालक कृषि अमित पांडे, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्रीकांत यादव, कृषि विकास अधिकारी बी एस ठाकुर, और अरविंद झारिया शामिल थे।

टीम ने ग्राम मनकेडी में अभिषेक कृषि केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया, जहां पीओएस मशीन और उर्वरक स्टॉक में अंतर पाया गया। इस पर तुरंत विक्रेता को नोटिस जारी किया गया।

इसके अलावा, टीम को रास्ते में एक ऑटो मिला जिसमें डीएपी और यूरिया रखा हुआ था। ऑटो चालक ने बताया कि उसने ये सामग्री श्री राम जानकी कृषि केंद्र मानेगांव से ली थी। पूछताछ के दौरान कच्चा बिल दिखाने पर टीम ने इस दुकान का निरीक्षण किया, जिसमें उर्वरक स्टॉक में अनियमितताएं पाई गईं।

उप संचालक कृषि डॉ. निगम ने किसानों से आग्रह किया कि वे विक्रेताओं से पक्का बिल अवश्य लें और कहीं भी नकली खाद या बीज की जानकारी मिलने पर तुरंत कृषि विभाग को सूचित करें, ताकि त्वरित कार्यवाही हो सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post