दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। 5 साल पहले नगर निगम अधिकारियों को क्रिकेट के बल्ले से पीटने के मामले में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और पूर्व बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय को एमपी-एमएलए कोर्ट ने बरी कर दिया है। कोर्ट ने साक्ष्यों के अभाव और फरियादी के बयान बदलने के आधार पर आकाश और अन्य दस आरोपियों को दोषमुक्त कर दिया।
2019 में आकाश ने नगर निगम की कार्रवाई के दौरान निगम अधिकारी धीरेंद्र बायस पर बल्ले से हमला किया था, जिसका वीडियो वायरल हुआ था। घटना के बाद आकाश को जेल भी जाना पड़ा था।
Tags
madhya pradesh
