MP News: ASI ने भाजपा पार्षद की धमकी के बाद उतारी वर्दी, जानिए क्या है पूरा मामला ; देखे वीडियो

दैनिक सांध्य बन्धु सिंगरौली। सिंगरौली जिले से एक गंभीर घटना सामने आई है, जहां थाना प्रभारी के ऑफिस में एक पार्षद प्रतिनिधि ने हंगामा करते हुए ASI विनोद मिश्रा की वर्दी उतरवाने की धमकी दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।  

यह घटना नाली निर्माण को लेकर हुई थी, जिसमें पार्षद और निगम अधिकारी शिकायत करने पहुंचे थे। जब बहस बढ़ गई, तो पार्षद प्रतिनिधि ने ASI विनोद मिश्रा को वर्दी उतरवाने की धमकी दे दी। ASI मिश्रा ने इस धमकी से आहत होकर अपने स्वाभिमान की रक्षा के लिए खुद ही अपनी वर्दी उतार दी।

इस घटना का वीडियो, जो फरवरी का बताया जा रहा है, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें ASI द्वारा वर्दी उतारने की पूरी घटना कैद है, जिसे लोग लगातार शेयर कर रहे हैं। 

इस मामले पर राजनीतिक हलचल भी शुरू हो गई है। एमपी कांग्रेस ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह सत्ता का दुरुपयोग है। कांग्रेस ने इसे पुलिस पर बढ़ते राजनीतिक दबाव का परिणाम बताया और कहा कि पुलिसकर्मियों को ऐसी स्थिति में लाचार होना पड़ रहा है। कांग्रेस ने इसे भाजपा की "हनक" और प्रदेश की बिगड़ी कानून व्यवस्था का उदाहरण बताया।


Post a Comment

Previous Post Next Post