यह घटना नाली निर्माण को लेकर हुई थी, जिसमें पार्षद और निगम अधिकारी शिकायत करने पहुंचे थे। जब बहस बढ़ गई, तो पार्षद प्रतिनिधि ने ASI विनोद मिश्रा को वर्दी उतरवाने की धमकी दे दी। ASI मिश्रा ने इस धमकी से आहत होकर अपने स्वाभिमान की रक्षा के लिए खुद ही अपनी वर्दी उतार दी।
इस घटना का वीडियो, जो फरवरी का बताया जा रहा है, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें ASI द्वारा वर्दी उतारने की पूरी घटना कैद है, जिसे लोग लगातार शेयर कर रहे हैं।
इस मामले पर राजनीतिक हलचल भी शुरू हो गई है। एमपी कांग्रेस ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह सत्ता का दुरुपयोग है। कांग्रेस ने इसे पुलिस पर बढ़ते राजनीतिक दबाव का परिणाम बताया और कहा कि पुलिसकर्मियों को ऐसी स्थिति में लाचार होना पड़ रहा है। कांग्रेस ने इसे भाजपा की "हनक" और प्रदेश की बिगड़ी कानून व्यवस्था का उदाहरण बताया।
यह सत्ता की हनक है...भाजपा के पार्षद की धमक देखिए...एक वर्दीधारी को अपनी वर्दी फाड़ना पड़ गई !!
— MP Congress (@INCMP) September 16, 2024
प्रदेश में पुलिसिंग का स्तर जीरो हो गया है! अपराध अनियंत्रित हैं, अपराधी बेखौफ और पुलिस कहीं लाचार तो कहीं दबाव में है.
यह वायरल वीडियो सिंगरौली के बैढन थाने का बताया जा रहा है, जहां… pic.twitter.com/tCDRUpC3S0