हरियाणा विधानसभा चुनाव: बागियों को मनाने में जुटी कांग्रेस और भाजपा

दैनिक सांध्य बन्धु चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन वापसी की अंतिम तिथि पर कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियाँ अपने बागी नेताओं को मनाने में सक्रिय हो गई हैं। भाजपा और कांग्रेस दोनों के कई बागी नेताओं ने निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए नामांकन किया था, लेकिन आज कई बागी नेताओं ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। 

भाजपा के पूर्व मंत्री कविता जैन और उनके पति राजीव जैन ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। इसके साथ ही इंद्री से पूर्व सांसद राजकुमार सैनी और नारनौल से भाजपा बागी भारती सैनी ने भी चुनावी मैदान से हटने का फैसला किया। 

कांग्रेस के बागी रामकिशन फौजी ने भी बवानी खेड़ा से नामांकन वापस लेकर कांग्रेस उम्मीदवार को समर्थन दिया। वहीं, अंबाला में दीपेंद्र सिंह हुड्डा बागी नेता जसबीर मलौर को मनाने के प्रयास में जुटे हैं। 

भाजपा और कांग्रेस के शीर्ष नेता लगातार प्रयासरत हैं कि बागी उम्मीदवार पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों का समर्थन करें ताकि चुनावी समीकरण प्रभावित न हों।

Post a Comment

Previous Post Next Post