हरियाणा विधानसभा चुनाव: गुरुग्राम में बीजेपी को बड़ा झटका, प्रदेश उपाध्यक्ष ने समर्थकों के साथ ने कांग्रेस जॉइन की

दैनिक सांध्य बन्धु गुरुग्राम। हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष जीएल शर्मा ने रविवार को अपने लगभग सवा सौ समर्थकों के साथ कांग्रेस का दामन थाम लिया। जीएल शर्मा ने गुरुग्राम में शक्ति प्रदर्शन करते हुए सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा के आवास पर पहुंचकर कांग्रेस की सदस्यता ली। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने उन्हें और उनके समर्थकों को पटका पहनाकर कांग्रेस में शामिल कराया।

जीएल शर्मा, जो तीन बार गुरुग्राम सीट से विधानसभा चुनाव के टिकट के दावेदार रह चुके हैं, 20 साल से बीजेपी के साथ जुड़े हुए थे। इस बार वे ब्राह्मण चेहरे के रूप में टिकट की मांग कर रहे थे, लेकिन पार्टी ने मुकेश शर्मा को टिकट दे दी। इससे नाराज होकर जीएल शर्मा ने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने का निर्णय लिया। शर्मा के साथ कई जिला, मंडल और बूथ स्तर के पदाधिकारियों ने भी बीजेपी छोड़कर कांग्रेस जॉइन की।

बीजेपी के खिलाफ गुरुग्राम में जारी विरोध का माहौल लगातार बढ़ता जा रहा है। नवीन गोयल और जीएल शर्मा के बीजेपी छोड़ने से पार्टी को नुकसान हो सकता है। दोनों नेताओं की मजबूत जनाधार और समर्थकों की बड़ी फौज के कारण बीजेपी उम्मीदवार मुकेश शर्मा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। नवीन गोयल ने भी हाल ही में बीजेपी छोड़ निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद जीएल शर्मा ने कहा, "बीजेपी अब चंद नेताओं की कठपुतली बनकर रह गई है। ये नेता पार्टी के खिलाफ साजिश कर रहे हैं और गुरुग्राम में टिकट का फैसला भी इसी साजिश का हिस्सा है। इसका खामियाजा बीजेपी को चुनाव परिणाम में भुगतना पड़ेगा।" 

गुरुग्राम में बगावत के इस माहौल को देखते हुए बीजेपी के लिए स्थिति को संभालना मुश्किल हो गया है। पार्टी कैडर में नाराजगी बढ़ती जा रही है और अगर स्थिति नहीं सुधरी तो बीजेपी उम्मीदवार मुकेश शर्मा को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post