MP News: भोपाल के पीपुल्स हॉस्पिटल का डॉक्टर वाटर फॉल में डूबा, साथी डॉक्टरों के साथ सीहोर के दिगंबर जलप्रपात पर गए थे, रेस्क्यू जारी

दैनिक सांध्य बन्धु सीहोर। सीहोर जिले के शाहगंज क्षेत्र में स्थित दिगंबर जलप्रपात में रविवार को पिकनिक मनाने गए भोपाल के एक डॉक्टर अश्विन कृष्णन अय्यर (28) डूब गए। उनके साथ गए चार साथी डॉक्टर सुरक्षित हैं। पुलिस और एसडीईआरएफ (SDERF) की टीमें डॉक्टर की तलाश में जुटी हैं। 

डॉ. अश्विन अपने साथी डॉक्टर आयुष, कोशकी, अभिषेक और आकांक्षा के साथ पिकनिक मनाने दिगंबर झरने पर पहुंचे थे। सुरक्षाकर्मियों द्वारा चेतावनी दिए जाने के बावजूद, वे दूसरे रास्ते से जलप्रपात की ओर चले गए। नहाते समय डॉ. अश्विन जल में डूब गए। 

शाहगंज थाना प्रभारी पंकज वाडेकर ने बताया कि इस जलप्रपात पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए थे, लेकिन समूह ने चेतावनी की अनदेखी की। 

डिगंबर जलप्रपात सीहोर जिले के रातापानी जंगल के आखिरी छोर पर स्थित है, जो भोपाल से लगभग 90 किलोमीटर और सीहोर जिला मुख्यालय से 125 किलोमीटर दूर है। झरने की ऊंचाई करीब 80 फीट है, जहां से पानी दूधिया रूप में गिरता है। यह क्षेत्र अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है, और सैकड़ों पर्यटक यहां आते हैं। 

रेस्क्यू टीमों की ओर से डॉ. अश्विन की खोज जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post