News Update: इंडिया बी ने इंडिया ए को 76 रन से हराया, पेसर यश दयाल को 3 विकेट; मुशीर खान प्लेयर ऑफ द मैच

दैनिक सांध्य बन्धु स्पोर्ट्स डेस्क। बेंगलुरु में खेले गए दलीप ट्रॉफी के चौथे दिन इंडिया बी ने इंडिया ए को 76 रन से हराकर जीत दर्ज की। इंडिया बी के लिए यश दयाल ने 3 विकेट चटकाए, जबकि मुकेश कुमार और नवदीप सैनी ने 2-2 विकेट लिए। दूसरी पारी में इंडिया ए को 275 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम 198 रन पर ऑलआउट हो गई।

के एल राहुल ने पारी को संभाला

इंडिया ए की शुरुआत खराब रही और पहला विकेट 7 रन पर गिर गया। कप्तान शुभमन गिल (21) और रियान पराग (31) ने स्कोर को 50 के पार पहुंचाया। इसके बाद टीम की पारी लड़खड़ा गई। के एल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए हाफ सेंचुरी बनाई, लेकिन वह 57 रन पर मुकेश कुमार की गेंद पर पंत के हाथों कैच आउट हो गए। 

मुशीर खान प्लेयर ऑफ द मैच

मुशीर खान को पहले इनिंग में शतक के चलते प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने नवदीप सैनी के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 205 रन की साझेदारी की। मुशीर ने 181 रन की पारी खेली, जबकि सैनी ने 56 रन बनाए।

इंडिया सी ने इंडिया डी को 4 विकेट से हराया

एक अन्य मुकाबले में इंडिया सी ने इंडिया डी को 4 विकेट से हराया। आर्यन जुयाल के 47 और कप्तान ऋतुराज गायकवाड के 46 रन की मदद से 233 रनों का लक्ष्य हासिल किया। इंडिया डी के लिए सारांश जैन ने 4 विकेट लिए।

इंडिया डी की टीम 236 रन पर ऑलआउट

दूसरे दिन कप्तान श्रेयस अय्यर (54) और देवदत्त पड्डिकल (56) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत इंडिया डी की टीम तीसरे दिन के पहले सेशन में 236 रनों पर सिमट गई। मानव सुथार ने 7 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया।  

दलीप ट्रॉफी का नया फॉर्मेट

दलीप ट्रॉफी इस सीजन से नए फॉर्मेट में खेली जा रही है, जिसमें खिलाड़ियों को चार टीमों में बांटा गया है। पहले यह टूर्नामेंट जोनल फॉर्मेट में होता था। 

वेस्ट जोन ने सबसे ज्यादा बार जीती ट्रॉफी

वेस्ट जोन 19 बार के खिताब के साथ दलीप ट्रॉफी की सबसे सफल टीम है। पहला एडिशन 1961-62 में खेला गया था, जिसमें वेस्ट जोन ने साउथ जोन पर 10 विकेट से जीत दर्ज की थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post