MP News: लाड़ली बहना योजना के तहत लाभार्थी बहनों के लिए खुशखबरी

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 9 सितंबर को सागर जिले के बीना से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत लाभार्थियों के खातों में राशि अंतरित करेंगे। 

राज्य स्तरीय कार्यक्रम बीना की कृषि उपज मंडी में आयोजित होगा, जहां मुख्यमंत्री डॉ. यादव 1.29 करोड़ बहनों के खातों में लाड़ली बहना योजना के तहत 1574 करोड़ रुपये की राशि जमा करेंगे। इसके साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों के खाते में 332.43 करोड़ रुपये भी अंतरित किए जाएंगे।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव कई विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण भी करेंगे। 

अब तक लाड़ली बहना योजना के तहत 24,499 करोड़ रुपये और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 3,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि लाभार्थियों के खातों में जमा की जा चुकी है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post