दैनिक सांध्य बन्धु चंडीगढ़। हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने अपनी तीसरी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें 9 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इससे पहले, 6 सितंबर को कांग्रेस ने दो लिस्ट जारी की थीं। राज्य में 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी और 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।
कांग्रेस ने पहली लिस्ट में 27 विधायकों समेत 31 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे, जबकि दूसरी लिस्ट में एक और विधायक को टिकट दिया गया था। कुल मिलाकर कांग्रेस अब तक 32 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। प्रमुख उम्मीदवारों में पहलवान विनेश फोगाट, ईडी केस में फंसे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा, सुरेंद्र पंवार, धर्म सिंह छौक्कर, राव दान सिंह और नूंह हिंसा के आरोपी विधायक मामन खान शामिल हैं।
कांग्रेस की इस तीसरी लिस्ट ने चुनावी माहौल को और गर्मा दिया है और सभी की नजरें अब आगामी चुनाव परिणामों पर टिकी हैं।