Jabalpur News: विक्टोरिया अस्पताल में एसी की खराबी पर कांग्रेसियों का हंगामा

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कल रात कांग्रेस नगर अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा अपने परिचित के मरीज को देखने के लिए विक्टोरिया हॉस्पिटल के सर्जिकल आईसीयू वार्ड में पहुंचे। वहां उन्होंने पाया कि आईसीयू के एसी खराब पड़े हैं, और मरीज गर्मी में बेहाल हैं। उन्होंने तत्काल आपत्ति दर्ज कराते हुए एसी को जल्द से जल्द ठीक कराने की मांग की। 

कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नारेबाजी

जैसे ही यह खबर अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मिली, वे भी अस्पताल पहुंच गए और वहां नारेबाजी करने लगे। ओमती थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत ही सीएमएचओ डॉ. संजय मिश्रा को सूचित किया। डॉ. मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर सौरभ शर्मा से चर्चा की। उन्होंने बताया कि अस्पताल में लगे दो-दो टन के एसी बड़े हॉल को ठंडा करने के लिए पर्याप्त नहीं थे, इसलिए मरीजों को परेशानी हो रही थी। 

जिला अस्पताल के आईसीयू की बदहाल स्थिति

रात करीब सवा 12 बजे जिला अस्पताल के आईसीयू में भी कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे। उन्होंने पाया कि वहां के एसी भी करीब तीन महीने से खराब पड़े हुए हैं, जिससे मरीजों को भारी दिक्कतें हो रही हैं। मरीजों के परिजन अपने पंखे खुद लेकर आ रहे थे। 

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का आरोप

कांग्रेस नगर अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने आईसीयू की खराब स्थिति पर नाराजगी जताते हुए कहा कि बिना एसी वाला यह कैसा आईसीयू है। उन्होंने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से मांग की कि आईसीयू के मरीजों को तत्काल मेडिकल कॉलेज या निजी अस्पतालों में भर्ती किया जाए।

अस्थाई इंतजाम के तहत कूलर की व्यवस्था

सीएमएचओ डॉ. संजय मिश्रा ने कांग्रेस अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं को बताया कि उन्होंने कलेक्टर से चर्चा की है। कलेक्टर ने एसी की स्वीकृति की प्रक्रिया तुरंत शुरू करने का आश्वासन दिया है। तब तक के लिए मरीजों के लिए कूलर की व्यवस्था की जा रही है, और एसी लगने तक आईसीयू में कोई नया एडमिशन नहीं किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post