Astrology: आज का राशिफल

मेष राशि: 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ काम पूरे होने से आपको खुशी होगी। विद्यार्थियों को अपने आत्मविश्वास को मजबूत करना होगा, तभी वह पढ़ाई में आगे बढ़ सकेंगे। 

वृष राशिः

आज का दिन आपके लिए झगड़े व झंझटों से छुटकारा दिलाने वाला रहेगा। आपको दूसरों के मामले में बेवजह बोलने से बचना होगा। रोजगार को लेकर परेशान चल रहे लोगों को कोई अच्छा अवसर हाथ लग सकता है।

मिथुन राशि :

आज का दिन आपके लिए सूझबूझ दिखा कर काम को करने के लिए रहेगा। ससुराल पक्ष से आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है।  आप जीवनसाथी से यदि कोई बात गुप्त रखेंगे, तो वह उनके सामने उजागर हो सकती है। 

कर्क राशि:

आज का दिन आपके लिए रचनात्मक कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आपका कोई महत्वपूर्ण काम पूरा होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको दूसरों की बातों में आने से बचना होगा। 

सिंह राशि:

आज का दिन आपके लिए बेहतर रहने वाला है। आप अपने बिजनेस में कुछ बदलाव कर सकते हैं। घर व बाहर आप लोगों को अपनी वाणी व व्यवहार से खुश रखने की कोशिश करेंगे। 

कन्या राशि:

आज का दिन प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आप अपनी बुद्धि व विवेक से जो निर्णय लेंगे, तो वह आपके लिए बेहतर रहेंगे। परिवार में किसी नए सदस्य का आगमन हो सकता है। 

तुला राशिः 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपके सभी काम आसानी से पूरे होंगे। आप किसी घर, मकान, दुकान आदि की खरीदारी को लेकर यदि कोई काम आपका लटका हुआ था, तो वह भी पूरा हो सकता है। 

वृश्चिक राशिः 

आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामले में सावधानी रखने की जरूरत है। इससे आपके सभी संबंधी कामों में आपका पूरा साथ दगे। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। 

धनु राशिः

आज का दिन आपके लिए सुख सुविधाओं को बढ़ाने वाला रहेगा। आपको अपने कामों में अच्छी सफलता मिलेगी और आप अपने मित्रों के साथ किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर सकते हैं।

मकर राशिः 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको बेफिजूल के कामों में न पड़ें। यदि आप किसी से कर्ज लेने की सोच रहे थे, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगा।

कुंभ राशिः

आज का दिन आपके लिए भाग दौड़ भरा रहने वाला है। आपके कई काम एक साथ हाथ लगने से आपकी टेंशन बढ़ सकती है। उन्नति के राह पर आप आगे बढ़ेंगे। आपका कोई सहयोगी आपके कामों को बिगड़ने की कोशिश करेंगे।

मीन राशिः

आज का दिन आपके लिए परिणाम लेकर आएगा। रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटक रहे लोगों को सफलता मिलती दिख रही है। आप यदि शेयर मार्केट व लॉटरी में निवेश करने के बारे में सोच रहे है, तो आप दिल खोलकर निवेश कर सकते हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post