दैनिक सांध्य बन्धु धार। धार जिले की उमरबन जनपद पंचायत के सीईओ काशीराम कानूडे को इंदौर लोकायुक्त ने शनिवार को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। इससे पहले काशीराम खंडवा जिले में लंबे समय तक विभिन्न पदों पर पदस्थ थे और पुनासा जनपद के बहुचर्चित घाट घोटाले का मास्टरमाइंड माना जाता है। घाट घोटाले में 58 लाख रुपये की रिकवरी आदेश उनके खिलाफ निकला हुआ था, लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।
काशीराम पर पहले भी भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप लगे थे, लेकिन शासन ने न तो उन्हें निलंबित किया और न ही कोई एफआईआर दर्ज की। इस घोटाले में उनके साथ कई अन्य अधिकारियों और पंचायतों के कर्मचारियों पर भी भ्रष्टाचार के आरोप तय हो चुके हैं, लेकिन सभी अब तक अपनी नौकरी पर बने हुए हैं।
छैगांवमाखन जनपद की सीईओ स्वर्णलता काजले पर भी घाट घोटाले में 1.40 लाख रुपये की रिकवरी निकली हुई है, परंतु शासन की तरफ से कोई सख्त कदम नहीं उठाए गए हैं।