हरियाणा में कांग्रेस सांसद जयप्रकाश जेपी का बहिष्कार, खाप पंचायत का निर्णय

दैनिक सांध्य बन्धु चंडीगढ़।
हरियाणा में आगामी चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस सांसद जयप्रकाश जेपी का बहिष्कार कर दिया गया है। कलायत के 5 गांवों ने ढुल खाप की पंचायत में फैसला लिया कि वे जेपी के कांग्रेस उम्मीदवार बेटे को वोट नहीं देंगे। 

जेपी ने हाल ही में एक विवादित बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर बिंदी और लिपिस्टिक लगाने से कोई नेता बन सकता है तो वह भी ऐसा कर लेंगे। इस बयान को कांग्रेस की टिकट दावेदार अनीता ढुल और श्वेता ढुल से जोड़ा गया, जिसके बाद खाप पंचायत ने बहिष्कार का निर्णय लिया। 

खाप पंचायत ने निर्दलीय उम्मीदवार अनीता ढुल को समर्थन देने का ऐलान किया है। पंचायत का दावा है कि उनके समर्थन से प्रभावित गांवों में कुल 22 हजार वोट हैं। 

इस बयान पर श्वेता ढुल ने सोशल मीडिया के जरिए सांसद जेपी को जवाब देते हुए कहा कि अगर उन्हें अपने बेटे के लिए वोट चाहिए तो बिंदी, पाउडर लगाकर और दाढ़ी कटवाकर वोट मांगने आना चाहिए। हरियाणा महिला आयोग ने भी इस बयान पर जेपी को नोटिस भेजा है। 

आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अनुराग ढांडा ने भी बयान पर प्रतिक्रिया दी, कहकर कि नारी जाति का अपमान करने वाले नेताओं को जनता सबक सिखाएगी। 

इन घटनाक्रमों ने हरियाणा की राजनीति में नए विवादों को जन्म दिया है और आगामी चुनावों को लेकर स्थिति को और जटिल बना दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post