Jabalpur News: बालाघाट से जबलपुर आ रही बस कंटेनर से टकराई, 1 यात्री की मौत, कई घायल, घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज में जारी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। तिलवारा थाना क्षेत्र के ग्राम घाना के पास आज सुबह एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बालाघाट से जबलपुर की ओर आ रही तेज रफ्तार बस सड़क किनारे खड़े पाउडर से भरे कंटेनर से जा टकराई। दुर्घटना में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। बस में लगभग 15 से 20 यात्री सवार थे, जिनमें से सभी को चोटें आई हैं, और चार यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए यात्रियों को बस से बाहर निकाला और पुलिस व एंबुलेंस को सूचित किया। घायलों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान बालाघाट निवासी ऋषिकेश मनघटे की मौत हो गई। 

पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि चालक को नींद का झोंका आने के कारण यह हादसा हुआ। घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया है, जबकि कंडक्टर को गंभीर चोटें आई हैं। 

हादसे के बाद क्रेन की मदद से बस को सड़क से हटाया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post