News Update: सेंसर बोर्ड ने कंगना की फिल्म 'इमरजेंसी' को दिया U/A सर्टिफिकेट, 3 सीन हटाने और 10 बदलावों के निर्देश

News Update: सेंसर बोर्ड ने कंगना की फिल्म 'इमरजेंसी' को दिया U/A सर्टिफिकेट, 3 सीन हटाने और 10 बदलावों के निर्देश
दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद और अभिनेत्री कंगना रनोट की फिल्म इमरजेंसी को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने U/A सर्टिफिकेट दे दिया है। इस सर्टिफिकेट के साथ ही बोर्ड ने फिल्म से 3 सीन हटाने और 10 बदलाव करने के निर्देश भी दिए हैं।  

CBFC ने सिख संगठनों द्वारा उठाई गई आपत्तियों और फिल्म के कुछ विवादित दृश्यों पर चिंता जताई है, जिनमें पूर्व राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन और प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल की टिप्पणियों के सोर्स दिखाने की भी मांग की गई है। फिल्म में पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा बांग्लादेशी शरणार्थियों पर हमले के एक दृश्य को हटाने या बदलने का निर्देश भी दिया गया है।  

सिख संगठनों ने फिल्म के ट्रेलर में जरनैल सिंह भिंडरांवाले के किरदार और ऑपरेशन ब्लू स्टार के चित्रण को लेकर आपत्ति जताई थी, जिसके चलते मुंबई में विरोध प्रदर्शन भी हुए थे। अब मामला कोर्ट में है, और अगली सुनवाई 18 सितंबर को होगी।  

फिल्म इंदिरा गांधी के कार्यकाल के दौरान लगी इमरजेंसी पर आधारित है और कंगना ने इसमें इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post