दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सीएम राईज स्कूल अब बरगी में खोला जाएगा। पहले इसे नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज, पुरवा की 6.709 हेक्टेयर जमीन पर बनाया जाना था, लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध के बाद यह फैसला बदल दिया गया। शिक्षा विभाग को मेडिकल कॉलेज की ग्राम पुरवा स्थित भूमि का आवंटन निरस्त कर दिया गया है और इसे मेडिकल कॉलेज, जबलपुर को वापस सौंप दिया गया है।
पुरवा में मेडिकल कॉलेज की जमीन होगी वापस
जबलपुर के बरगी इलाके में 4.70 हेक्टेयर जमीन सीएम राईज स्कूल के निर्माण के लिए आवंटित की गई है। कलेक्टर ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है, जिसमें कहा गया है कि पुरवा में मेडिकल कॉलेज की भूमि शिक्षा विभाग को नहीं दी जाएगी।
गोरखपुर की भूमि का आवंटन निरस्त
संभागीय नजूल निर्वर्तन समिति की 29 अगस्त को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मेडिकल कॉलेज की ग्राम पुरवा स्थित 6.709 हेक्टेयर भूमि का आवंटन निरस्त कर दिया जाए। इसके बदले, बरगी हिल्स परियोजना से 4.70 हेक्टेयर जमीन को सीएम राईज स्कूल के निर्माण के लिए शिक्षा विभाग को आवंटित किया जाएगा।
लोगों के विरोध के बाद लिया गया निर्णय
पहले यह स्कूल पुरवा की मेडिकल कॉलेज की भूमि पर बनाया जा रहा था, लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध के कारण योजना में बदलाव किया गया। अब, नई जगह पर स्कूल के निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराई गई है, जिससे स्कूल जल्द ही बनकर तैयार हो सकेगा।
प्रस्ताव संभागीय नजूल निवर्तन समिति को भेजा गया
जिला नजूल निर्वर्तन समिति ने प्रस्ताव को संभागीय नजूल निवर्तन समिति के पास भेज दिया था। इसके तहत, शिक्षा विभाग को शून्य प्रब्याजी पर सीएम राईज स्कूल के निर्माण के लिए नई जमीन आवंटित की गई है।
इस निर्णय से यह सुनिश्चित किया गया है कि मेडिकल कॉलेज की भूमि को अपने मूल उपयोग के लिए पुनः आवंटित किया जाएगा और स्कूल के लिए नई जमीन का चयन किया गया है।