हरियाणा विधानसभा चुनाव: विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने राहुल गांधी से मुलाकात की, कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए टिकट ऑफर की

दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। राहुल गांधी से मुलाकात के बाद पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चाएं तेज हो गई हैं। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, पार्टी ने दोनों को टिकट का ऑफर दिया है। विनेश फोगाट को 3 सीटों के विकल्प, जबकि बजरंग पूनिया को 2 सीटों का विकल्प दिया गया है।

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा कि चुनाव लड़ने का फैसला विनेश फोगाट का होगा। पार्टी सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस की योजना दोनों को उम्मीदवार बनाकर पहलवान आंदोलन को भुनाने की है। फिलहाल, कांग्रेस विनेश फोगाट की सहमति का इंतजार कर रही है। बजरंग पूनिया से पार्टी को सकारात्मक संकेत मिले हैं, लेकिन फाइनल निर्णय विनेश फोगाट पर निर्भर करता है।

विनेश फोगाट को चरखी दादरी जिले की दादरी और बाढड़ा सीटों का ऑफर दिया गया है। उनका तीसरा विकल्प जींद जिले की जुलाना सीट है। अगर विनेश दादरी से चुनाव लड़ती हैं, तो उनका मुकाबला चचेरी बहन बबीता फोगाट से हो सकता है, जो BJP से चुनाव लड़ने की दावेदार हैं।

बजरंग पूनिया को सोनीपत और झज्जर जिले की बादली सीट का विकल्प दिया गया है। हालांकि, कांग्रेस ने बहादुरगढ़ और भिवानी की जाट बाहुल्य सीटों का भी विकल्प रखा है। 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र हुड्डा ने केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया की टिकट की पैरवी की। उन्होंने कहा कि पहलवानों के साथ खड़ा होने से हरियाणा में कांग्रेस को लाभ हो सकता है। 

विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों पर दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने की अगुआई की थी। इस आंदोलन के बाद से ही दोनों पहलवानों की राजनीति में आने की संभावनाओं की चर्चा हो रही है। 

कांग्रेस की कोशिश है कि पहलवानों के समर्थन का राजनीतिक फायदा उठाकर आगामी हरियाणा विधानसभा चुनावों में अपने पक्ष में माहौल बनाया जाए। अब देखना होगा कि विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस के ऑफर पर क्या फैसला लेते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post