दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कलेक्टर और जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अध्यक्ष दीपक सक्सेना ने आज स्मार्ट सिटी की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने सभी प्रगतिरत परियोजनाओं को भारत सरकार द्वारा निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, स्मार्ट सिटी को आत्मनिर्भर बनाने के लिए तैयार की गई विभिन्न अधोसंरचनाओं के संचालन और संधारण पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक स्मार्ट सिटी कार्यालय में आयोजित की गई, जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग सिंह, असिस्टेंट इंजीनियर आदित्य सिंह बघेल, कविश मिश्रा, चीफ फाइनेंस ऑफिसर उषा लकड़ा, कंपनी सेक्रेटरी कैलाश भाटी, और अर्बन प्लानर अर्पित नेमा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Tags
jabalpur