दैनिक सांध्य बन्धु उज्जैन। शुक्रवार शाम को तेज बारिश के दौरान महाकाल मंदिर के गेट नंबर चार के पास एक दीवार ढहने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में मलबे में दबने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में से एक महिला और 3 साल की बच्ची को बेहतर इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन के अधिकारी और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और तेज बारिश के बावजूद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। घायलों को तुरंत मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।
महाकाल फेज 2 के निर्माण कार्य के दौरान हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि महाकाल मंदिर के पास स्थित महाराजवाड़ा स्कूल में रिनोवेशन का काम चल रहा था, जो महाकाल फेज 2 परियोजना का हिस्सा है। शुक्रवार सुबह से ही शहर में बादल छाए हुए थे, और दोपहर में तेज बारिश हुई। हादसा रात के समय हुआ, जब तेज बारिश हो रही थी, जिससे दीवार गिर गई और यह दुखद घटना हुई।
Tags
madhya pradesh