MP News: वारदात की फिराक में घूम रहा बदमाश गिरफ्तार, कट्टा और जिंदा राउंड बरामद

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। महाराजपुरा थाना पुलिस ने सेंथरी तिराहे के पास से एक बदमाश को गिरफ्तार किया है, जो वारदात की नीयत से कट्टा लेकर घूम रहा था। पकड़े गए बदमाश की पहचान बिट्टू उर्फ सुरेश जाटव के रूप में हुई है, जो डीडी नगर के कुशवाह मार्केट का निवासी है। पुलिस ने उसके पास से एक कट्टा और जिंदा राउंड बरामद किए हैं।

महाराजपुरा थाना प्रभारी धर्मेन्द्र यादव के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति वारदात को अंजाम देने की फिराक में तिराहे पर घूम रहा है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह भागने लगा। थोड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसका आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post