वीडी शर्मा का पलटवार: "आपकी मानसिकता दुर्भाग्यपूर्ण"
वीडी शर्मा ने दिग्विजय के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "दिग्विजय सिंह की वरिष्ठता के बावजूद इस तरह की भाषा का उपयोग करना दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं आपके पौरुषत्व को चुनौती देता हूं। अगर आप दलित-आदिवासी भाइयों का हक मुसलमानों को देने का प्रयास कर रहे हैं, तो मुझे यह नपुंसकता स्वीकार है।"
छतरपुर में प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप
इंडिया गठबंधन के सदस्यों ने शनिवार को भोपाल में मीडिया से बातचीत के दौरान छतरपुर में हुई प्रशासनिक कार्रवाई की आलोचना की। दिग्विजय सिंह ने प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए कहा कि "देश में भाजपा और उनके संगठन सुनियोजित ढंग से मुसलमानों को एंटी नेशनल बताने का काम कर रहे हैं।"
हाईकोर्ट में याचिका और सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देश
दिग्विजय सिंह ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के पालन को लेकर उन्होंने 2021 में इंदौर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, लेकिन तीन साल से सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि वे इस मामले में दिल्ली के वरिष्ठ अधिवक्ताओं से चर्चा करेंगे और याचिका में हस्तक्षेप करेंगे।
रिश्वतखोरी और जातिगत जनगणना पर टिप्पणी
दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि भिंड में मुसलमानों के घर गिराने के मामले में वे स्वयं न्यायालय में मुकदमा लड़ेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि "भाजपा और मोदी का गवर्नेंस मॉडल रिश्वतखोरी पर आधारित है, जहां 100 में से 40 रुपए रिश्वत में बंट रहे हैं।" जातिगत जनगणना की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि इसमें किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए।