दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। उत्तर रेलवे के पलवल रेलवे स्टेशन पर रेल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए प्री-नॉन और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य चल रहा है। यह कार्य पलवल और न्यू पृथला (DFCC) यार्ड के बीच रेल संपर्क के उद्देश्य से किया जा रहा है। इसके कारण पश्चिम मध्य रेलवे से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली कई ट्रेनों का परिचालन अस्थायी रूप से प्रभावित हुआ है, जिसमें कुछ ट्रेनों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन और शार्ट टर्मिनेशन शामिल है।
निरस्त की गई ट्रेनों की सूची:
1. महाकौशल एक्सप्रेस:
- गाड़ी संख्या 12189 (जबलपुर–हजरत निजामुद्दीन) 5 से 16 सितम्बर तक निरस्त (12 ट्रिप)।
- गाड़ी संख्या 12190 (हजरत निजामुद्दीन–जबलपुर) 6 से 17 सितम्बर तक निरस्त (12 ट्रिप)।
2. संपर्कक्रांति एक्सप्रेस:
- गाड़ी संख्या 12121 (जबलपुर–हजरत निजामुद्दीन) 6 से 15 सितम्बर तक निरस्त (5 ट्रिप)।
- गाड़ी संख्या 12122 (हजरत निजामुद्दीन–जबलपुर) 7 से 16 सितम्बर तक निरस्त (5 ट्रिप)।
3. जनशताब्दी एक्सप्रेस:
- गाड़ी संख्या 12059 (कोटा-हजरत निजामुद्दीन) 6 से 17 सितम्बर तक निरस्त (12 ट्रिप)।
- गाड़ी संख्या 12060 (हजरत निजामुद्दीन-कोटा) 6 से 17 सितम्बर तक निरस्त (12 ट्रिप)।
4. वंदे भारत एक्सप्रेस:
- गाड़ी संख्या 20171 (रानी कमलापति-निजामुद्दीन) 17 सितम्बर को निरस्त (1 ट्रिप)।
- गाड़ी संख्या 20172 (निजामुद्दीन-रानी कमलापति) 17 सितम्बर को निरस्त (1 ट्रिप)।
शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन ट्रेनें:
1. श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस:
- गाड़ी संख्या 12192 (जबलपुर–हजरत निजामुद्दीन) 5 से 16 सितम्बर तक मथुरा में शार्ट टर्मिनेट होगी।
- गाड़ी संख्या 12191 (हजरत निजामुद्दीन–जबलपुर) 6 से 17 सितम्बर तक मथुरा से शार्ट ओरिजिनेट होगी।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें:
1. 11449 जबलपुर–श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस 10 और 17 सितम्बर को मथुरा–अलवर–रेवारी–अस्थल बोहर–रोहतक मार्ग से चलेगी।
2. 11450 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा–जबलपुर एक्सप्रेस 4 और 11 सितम्बर को रोहतक–अस्थल बोहर–रेवारी–अलवर–मथुरा मार्ग से चलेगी।
3. 19803 कोटा-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस 7 और 14 सितम्बर को गंगापुरसिटी–दौसा–रेवारी–अस्थल बोहर–रोहतक मार्ग से चलेगी।
4. 19804 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कोटा एक्सप्रेस 8 और 15 सितम्बर को रोहतक–अस्थल बोहर–रेवारी–दौसा–गंगापुरसिटी मार्ग से चलेगी।
यात्रियों से अनुरोध है कि वे असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 रेल मदद का उपयोग कर गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करें और तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें।