हरियाणा विधानसभा चुनाव: BJP ने घोषित की उम्मीदवारों की पहली सूची,67 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा

दैनिक सांध्य बन्धु चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें 67 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। पार्टी ने मौजूदा विधायकों और वरिष्ठ नेताओं को फिर से मौका दिया है।

मुख्यमंत्री नायब सैनी को कुरुक्षेत्र की लाडवा सीट से चुनाव लड़ने के लिए नामित किया गया है। पूर्व मंत्री अनिल विज को अंबाला कैंट से टिकट दी गई है। मंत्री कमल गुप्ता को हिसार और कंवर पाल गुर्जर को यमुनानगर के जगाधरी से उम्मीदवार बनाया गया है।

BJP ने अपने उम्मीदवारों के चयन में संतुलन बनाए रखा है, जिसमें अनुभवी नेताओं के साथ-साथ नई पीढ़ी को भी शामिल किया गया है। पार्टी की यह पहली सूची महत्वपूर्ण मानी जा रही है, जिससे चुनावी रणनीति को स्पष्ट दिशा मिल सकेगी।




Post a Comment

Previous Post Next Post