Jabalpur News: पुरानी रंजिश के चलते युवक पर चली गोली, तीन बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

Jabalpur News: पुरानी रंजिश के चलते युवक पर चली गोली, तीन बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। देर रात एक 20 वर्षीय युवक को पुरानी रंजिश के चलते गोली मार दी गई। यह घटना रांझी थाना क्षेत्र के झंडा चौक के पास हुई। पीड़ित युवक मनीष जब अपने घर के बाहर टहल रहा था, तभी तीन युवकों ने उस पर फायरिंग कर दी। गोली मनीष के पैर में लगी, जिसके बाद उसे तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।

जानकारी के मुताबिक, मनीष और झंडा चौक निवासी विक्की मल्लाह, करण, और आशू के बीच कुछ समय पहले विवाद हुआ था। मनीष ने विक्की को मारा भी था, जिससे दुश्मनी गहराई। इसी पुरानी रंजिश के कारण विक्की और उसके दोस्तों ने गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात मनीष पर हमला किया।

विक्की का दोस्त करण, मनीष के घर पहुंचा और उसे बाहर बुलाया। जैसे ही मनीष घर के पीछे करण के साथ गया, विक्की ने मौके का फायदा उठाते हुए कट्टे से उस पर गोली चला दी। गोली मनीष के पैर में लगी, लेकिन वह किसी तरह भागकर अपने घर पहुंचा और घटना की जानकारी दी।

मनीष की मां ने बताया कि कुछ दिनों पहले मनीष और करण का विवाद हुआ था, जिसके चलते मनीष को रिश्तेदारी में भेज दिया गया था। गुरुवार की रात मनीष अपनी मां से मिलने आया था, और उसी दौरान हमलावरों को उसकी मौजूदगी की खबर लग गई थी। करण ने मनीष को बहाने से बाहर बुलाकर विक्की और आशू के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।

थाना प्रभारी रमन सिंह मरकाम का कहना है कि झंडा चौक निवासी मनीष के पैर में गोली लगी है। घायल ने पड़ोस में ही रहने वाले कुछ लोगों के नाम बताए हैं जिनकी तलाश की जा रही है। मौके पर जाकर भी इस बात की भी जानकारी ली जा रही है कि क्या वाकई में गोली चली है या नहीं। मामला संदिग्ध है जांच की जा रही है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post