दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। भेड़ाघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरे रामा हरे कृष्ण मंदिर में सफाई करते समय करंट लगने से एक सेवादार की मौत हो गई। घटना के अनुसार, सेवादार बिजली के करंट की चपेट में आकर मंदिर के पानी में गिर पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। पुलिस ने तुरंत 108 एंबुलेंस की मदद से उसे उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान 40 वर्षीय आदिवासी निवासी मझगवा के रूप में की गई है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए घटना की जांच शुरू कर दी है।
Tags
jabalpur