MP News: बुजुर्ग व्यवसायी ने फांसी लगाकर दी जान

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। गुल मोहर सिटी में एक बुजुर्ग व्यवसायी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात की है। व्यवसायी ऋतुराज द्विवेदी, जो एक प्रिंटिंग प्रेस का काम करते थे, देर रात तक अपने काम में व्यस्त थे। मंगलवार सुबह उनके बेटे ने उन्हें बुलाने के लिए पहुंचा, जहां उन्होंने पिता को फांसी पर लटका पाया।

घटना की सूचना मिलते ही परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे। परिजनों ने ऋतुराज की नब्ज टटोली, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। परिजनों ने बताया कि वह रात तक सामान्य दिख रहे थे और किसी भी प्रकार की परेशानी का संकेत नहीं दिया था।

पुलिस को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने आत्महत्या के कारणों की जांच के लिए मृतक के कपड़ों और घटना स्थल की बारीकी से छानबीन की, लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। परिजनों ने भी आत्महत्या के कारणों को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

विश्वविद्यालय थाना प्रभारी उपेन्द्र छारी ने कहा कि आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है। उन्होंने बताया कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि आत्महत्या का कारण घरेलू विवाद था या व्यापार से जुड़ी कोई परेशानी।

पुलिस की टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आत्महत्या के पीछे कोई घरेलू तनाव था या व्यवसाय से जुड़ी समस्याएं थीं। मामले की जांच जारी है और रिपोर्ट का इंतजार है।

Post a Comment

Previous Post Next Post