Jabalpur News: विसर्जन स्थलों पर कानून व्यवस्था के लिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट तैनात

Jabalpur News: विसर्जन स्थलों पर कानून व्यवस्था के लिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट तैनात
दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन को सुचारू रूप से संपन्न कराने और विसर्जन के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से कलेक्टर दीपक सक्सेना ने विभिन्न विसर्जन स्थलों पर कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती की है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार, मजिस्ट्रेटों को समय से पूर्व अपने निर्धारित स्थलों पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। उन्हें एसडीएम और संबंधित विभागों जैसे पुलिस, नगर निगम, होम गार्ड, और विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर विसर्जन प्रक्रिया को निर्विघ्न रूप से सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

तैनात मजिस्ट्रेटों में हनुमानताल तालाब पर तहसीलदार आधारताल सुश्री जानकी उइके, आधारताल तालाब पर नायब तहसीलदार राजेश कौशिक, भटौली विसर्जन कुंड पर प्रभारी तहसीलदार भरत कुमार सोनी, तिलवाघाट विसर्जन कुंड पर नायब तहसीलदार श्रीमती रश्मि चौधरी, उदय नगर (गोकलपुर) तालाब पर नायब तहसीलदार अनिल सिंह, बिलपुरा तालाब पर अतिरिक्त तहसीलदार जय सिंह धुर्वे, और मानेगांव तालाब पर प्रभारी तहसीलदार राजीव मिश्रा शामिल हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post