MP News: एसपी ऑफिस में पदस्थ आरक्षक का शव घर में मिला

दैनिक सांध्य बन्धु उज्जैन। शनिवार को एसपी ऑफिस में पदस्थ 35 वर्षीय आरक्षक गौरव पांडे का शव उनके घर में मृत पाया गया। प्रारंभिक जांच में साइलेंट हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई जा रही है। गौरव अविवाहित थे और उनके पिता का पहले ही निधन हो चुका है। वे पुलिस लाइन रेडियो ऑफिस के सामने अकेले रहते थे।

इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि गौरव पांडे की मृत्यु की जानकारी मिलते ही आवश्यक कदम उठाए गए हैं। पिछले एक सप्ताह में दो पुलिसकर्मियों की हृदयघात से मौत के बाद पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए पुलिस लाइन में योग कक्षाओं की शुरुआत की गई है। एसपी ने कहा कि सभी पुलिसकर्मियों के लिए प्रतिदिन सुबह योग क्लास आयोजित की जाएगी, जिससे उनके स्वास्थ्य में सुधार हो सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post