दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। नरसिंहपुर जिले की गोटेगांव निवासी बीएससी नर्सिंग की छात्रा अंकिता चौधरी (19) का शव भोपाल के बागसेवनिया इलाके स्थित नारायण नगर में मिला। यह मकान उसके बॉयफ्रेंड मयंक परिहार का है, जिसके साथ अंकिता 9 अगस्त से रह रही थी। परिवार ने हत्या का आरोप लगाया है, जबकि पुलिस इसे शुरुआती जांच में सुसाइड मान रही है।
अंकिता जबलपुर के एक प्राइवेट कॉलेज से नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी। 9 अगस्त को वह बिना बताए घर से निकली और दो दिन बाद अपनी बुआ को फोन कर मयंक के साथ होने की जानकारी दी। करीब 15 दिन पहले अंकिता ने बुआ को मैसेज कर भोपाल में होने और अपनी मां की याद आने की बात कही थी। दो दिन पहले उसने आखिरी मैसेज में लिखा था, "मुझे मयंक के साथ नहीं रहना।"
अंकिता का शव शुक्रवार रात को मिला, उसके गले में फंदा लगा हुआ था और बॉडी जमीन पर पड़ी थी। पुलिस को शक है कि यह आत्महत्या का मामला है, लेकिन बॉडी पर चोट के निशान भी मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल मयंक लापता है और पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।