दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बरगी थाना अंतर्गत क्षेत्र में चाकू की नोक पर मोबाइल और मोटर साइकिल लूटने की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटा हुआ मोबाइल, मोटर साइकिल और घटना में प्रयुक्त चाकू समेत अन्य चोरी की गई दो दुपहिया वाहन बरामद किए हैं।
यह लूट 21 अगस्त 2024 को हुई थी, जब अजय विश्वकर्मा नामक युवक से तीन अज्ञात व्यक्तियों ने चाकू अड़ाकर उसका मोबाइल, पर्स और मोटर साइकिल छीन ली थी। पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों में राजा उर्फ देवेन्द्र काछी (24), दीपक कुशवाहा (23), और काली उर्फ रोहित वर्मन (19) शामिल हैं। उनके कब्जे से लूटा हुआ मोबाइल, मोटर साइकिल और अन्य चोरी के दो वाहन बरामद किए गए हैं।